रिपोर्ट-राकेश कुमार जैन
रायसेन के जिला कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा का सख्त रवैया एक बार फिर चर्चा में है! तेज-तर्रार और जनहितैषी छवि के लिए पहचाने जाने वाले कलेक्टर साहब आज पूरे एक्शन मोड में नजर आए। जनसुनवाई में जब मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के DE (डिवीजनल इंजीनियर) नदारद रहे और उनकी जगह एक मातहत को भेज दिया गया, तो कलेक्टर ने बिना देर किए कार्रवाई कर दी।

दरअसल, रायसेन में चल रही जनसुनवाई में जब लोगों ने बिजली से जुड़ी समस्याओं को उठाया, तो उनकी सुनवाई करने के लिए खुद DE साहब नहीं आए। उन्होंने अपनी जगह एक जूनियर अफसर को भेज दिया, जो झूठ बोलकर कलेक्टर को बरगलाने की कोशिश करने लगा। उसने कहा कि साहब सुबह 10 बजे से ही मीटिंग में हैं!
लेकिन तेज-तर्रार कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा ने तुरंत ही DE को फोन लगाया और पूछा – “आपकी मीटिंग कब से है?”
जवाब आया – “2 बजे से!“
बस फिर क्या था! कलेक्टर साहब का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने तुरंत आदेश दिया कि जो मातहत अधिकारी झूठ बोल रहा है, उसका एक दिन का वेतन काटा जाए। साथ ही, DE को फटकार लगाते हुए कहा –
“आप जनता के अधिकारी हैं, जनता के लिए काम करना आपकी जिम्मेदारी है! जनसुनवाई में क्यों नहीं आए?“
इतना सुनते ही DE साहब की घिग्घी बंध गई, और वो फोन पर ही “जी सर, जी सर!” कहकर माफी मांगने लगे। लेकिन कलेक्टर साहब ने साफ कर दिया कि जनता के काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
इस फटकार का असर ऐसा हुआ कि सिर्फ 10 मिनट में ही DE खुद जनसुनवाई में हाजिर हो गए।

जनसुनवाई में मौजूद आम जनता और मीडिया कर्मी कलेक्टर की कार्यशैली देखकर हैरान भी हुए और खुश भी! जनता ने कहा –
“ऐसे कलेक्टर हर जिले में होने चाहिए, जो अफसरों को जवाबदेह बनाएं!“
बताया जा रहा है कि जिस मातहत अफसर को DE ने भेजा था, वो वर्षों से रायसेन में जमा हुआ था और उसके खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर भी कई शिकायतें दर्ज थीं। लेकिन वो अंगद की तरह अपनी जगह से हिलने का नाम नहीं ले रहा था।
लेकिन अब कलेक्टर साहब की इस सख्ती के बाद साफ है कि लापरवाह अफसरों के दिन अब लद चुके हैं!
तो ये था रायसेन के तेज-तर्रार कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा का एक्शन मोड! क्या हर जिले में ऐसे सख्त अफसर होने चाहिए? अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं!
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
287