रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
मध्य प्रदेश के शिवपुरी और अशोकनगर जिलों में सड़क अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 414.84 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से राष्ट्रीय राजमार्ग-346 के 55.80 किलोमीटर लंबे चंदेरी-पिछोर खंड का दो-लेन में उन्नयन और निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसमें चंदेरी, बामौर कलां, अचरोनी और चंदेरी लिंक बायपास शामिल हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे न केवल शिवपुरी और अशोकनगर, बल्कि अन्य जिलों के नागरिकों को भी सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी, जिससे प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग-346 की कुल लंबाई 334.55 किलोमीटर है, जो झारखेड़ा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-46 से शुरू होकर बैरसिया (SH-23), विदिशा (NH-86 एक्सटेंशन), कुरवाई (SH-14), मुंगावली, चंदेरी, पिछोर होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर दिनारा में समाप्त होता है।
यह मार्ग चंदेरी, गौधन, बुढ़ानपुर, बामौर कलां, विजरावन, नयागांव, पिपरा, अचरोनी, शिवपुरी, हीरापुर, नयागांव और सुजवाहा जैसे गांवों से होकर गुजरता है, जिससे उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच अंतर्राज्यीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा। परियोजना के क्रियान्वयन से इस खंड पर यातायात का दबाव कम होगा और सड़क सुरक्षा में भी वृद्धि होगी।
इससे पहले भी, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण और सुदृढ़ीकरण के लिए साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई थी, जिसमें भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर को फोरलेन में अपग्रेड करने की महत्वपूर्ण स्वीकृति शामिल है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
578