सिवनी के बड़े बाबा : जब भगवान पार्श्वनाथ स्वयं सिवनी में विराजमान हो गए ! आस्था, चमत्कार और 172 वर्षों के तिहास की अद्भुत गाथा

SHARE:

अतिथि संवाददाता-संजय जैन
सिवनी के ऐतिहासिक और दिव्य दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान भगवान पार्श्वनाथ स्वामी, जिन्हें श्रद्धापूर्वक बड़े बाबा कहा जाता है, उनकी प्रतिष्ठापना को 172 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। यह पावन स्थल न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि अपने विशाल हिमालयी शिखरों के समान गगनचुंबी जिनालय के लिए भी प्रसिद्ध है।

जब बैलगाड़ी नागपुर की ओर बढ़ ही न सकी

मान्यताओं के अनुसार, यह अद्भुत प्रतिमा जयपुर के कुशल शिल्पकार द्वारा नागपुर के जैन समाज के लिए निर्मित की गई थी। सन 1853 में जब इसे बैलगाड़ी में रखकर नागपुर ले जाया जा रहा था, तब एक रहस्यमयी घटना घटी।

रात्रि विश्राम के बाद जैसे ही बैलगाड़ी आगे बढ़ने लगी, अचानक उसका पहिया टूट गया। मरम्मत के बाद पुनः यात्रा शुरू हुई, लेकिन कुछ ही दूरी पर एक और तकनीकी खराबी आ गई। यह सिलसिला लगातार तीन दिनों तक चलता रहा—हर सुबह बैलगाड़ी कुछ कदम चलती और कोई न कोई रुकावट आ जाती।
अंततः, शिल्पकार को एक अलौकिक स्वप्न आया जिसमें एक अदृश्य शक्ति ने संदेश दिया—”प्रतिमा का गंतव्य यही है, इसे आगे मत ले जाओ।” यह संदेश सुनकर वह हतप्रभ रह गया और स्थानीय जैन समाज को इसकी जानकारी दी। प्रारंभ में संदेह बना रहा, लेकिन जब प्रतिष्ठित श्रावक श्रेष्ठी ने इसे स्वीकार किया, तब भव्य पंचकल्याणक अनुष्ठान के साथ भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिष्ठापना सिवनी में संपन्न हुई।

नगर में सुख-समृद्धि और वैभव का विस्तार

प्रतिष्ठापना के बाद से सिवनी नगर में अपूर्व समृद्धि और धार्मिक चेतना का संचार हुआ। जैन समाज का विस्तार हुआ और भव्य जिनालयों की श्रृंखला प्रारंभ हुई। श्री जिनेंद्र रजत रथ, छोटा जैन मंदिर, शास्त्र ग्रंथागार जैसी दिव्य धरोहरों ने सिवनी को एक आध्यात्मिक केंद्र में परिवर्तित कर दिया।

कालांतर में आचार्यों की प्रेरणा से वर्तमान पीढ़ी ने बड़े बाबा की प्रतिमा को रजत वेदिका पर भव्य रूप से स्थापित किया, जिससे यह स्थल और अधिक दिव्य व आकर्षक बन गया। आज भी यह मंदिर चमत्कारिक शक्ति, आस्था और भक्ति का केंद्र बना हुआ है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन हेतु आते हैं।

बड़े बाबा के 172वें स्थापना वर्ष पर विशेष कार्यक्रम

इस पावन अवसर पर श्री जी का भव्य अभिषेक, शांतिधारा और विशेष महापूजन श्रद्धालुओं द्वारा अत्यंत भक्तिपूर्वक संपन्न किया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने मिलकर भगवान पार्श्वनाथ के चरणों में नमन किया और सिवनी के इस अलौकिक स्थल की महिमा का गुणगान किया।

देश के सबसे तेजी से बढ़ते हिंदी न्यूज़ प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है!
🌐 www.tejasreporter.com
आज के डिजिटल युग में, जहां हर क्षेत्र तेजी से तकनीकी क्रांति का अनुभव कर रहा है, वहीं “दैनिक तेजस रिपोर्टर” अपने सत्य, निडर और तथ्यात्मक पत्रकारिता के लिए एक नया मानक स्थापित कर रहा है।
मैं, पंकज जैन ✍🏻 और मेरी टीम, आधुनिक तकनीक और निष्पक्षता के साथ, आपको 24×7 देश-विदेश की हर महत्वपूर्ण खबर सबसे पहले और सटीक रूप में पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
तेजस रिपोर्टर” सिर्फ एक न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म नहीं, बल्कि एक भरोसेमंद साथी है, जो आपके लिए लाता है हर वह खबर, जो आपके लिए मायने रखती है।
🔔 सभी ताज़ा अपडेट्स और नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए, अभी बेल आइकन पर क्लिक करें और सब्सक्राइब करें।
सत्य की तलाश अब यहीं खत्म होती है।
www.tejasreporter.com – आपके विश्वास का साथी।
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!