शिवपुरी की गौशाला में लौटी रौनक, सौर ऊर्जा का अभिनव प्रयोग

SHARE:

रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी जिले की कलोथरा पंचायत ने एक ऐसा अभिनव कदम उठाया है, जिसने पूरे जिले में मिसाल कायम कर दी है। जिले की अधिकांश गौशालाएँ बिजली और पानी की कमी के चलते बंद पड़ी थीं, लेकिन कलोथरा पंचायत ने अपनी बंद पड़ी गौशाला को सोलर पैनल की मदद से फिर से जीवनदान दिया है। अब इस गौशाला में 70-75 बेसहारा गायें सुरक्षित आश्रय पा रही हैं।

गौशालाओं के निर्माण के लिए नरेगा से मिले धन का उपयोग तो हुआ, लेकिन बिजली और पानी की भारी कमी के कारण ज्यादातर गौशालाएँ चालू नहीं हो सकीं। पंचायती बजट से नलकूप खनन और बिजली ट्रांसफार्मर लगाने में खर्च अधिक था, जिससे पंचायतें असहाय महसूस कर रही थीं। परंतु, कलोथरा पंचायत ने हार मानने की बजाय नवाचार का रास्ता चुना।

पंचायत ने गौशाला की छत पर सोलर पैनल लगाए, जो अब डीसी मोटर के माध्यम से 200 फीट गहराई से पानी खींच रहे हैं। इस सोलर पैनल की खासियत यह है कि इसका रखरखाव मुफ्त है और तीन साल तक सभी पार्ट्स पर वारंटी भी है, जबकि पैनल पर 25 साल की वारंटी दी गई है। इस कदम से न केवल पानी की समस्या हल हुई, बल्कि गौशाला में उजाला भी लौट आया है।
यह वही कलोथरा पंचायत है, जिसने देश का पहला पीएम जनमन आवास बना कर सुर्खियाँ बटोरी थीं। अब इस नवाचार से एक बार फिर यह पंचायत चर्चा में है। पंचायत के इस प्रयास ने दिखाया कि अगर संकल्प और सही दृष्टिकोण हो, तो सीमित संसाधनों में भी बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं।
इनका कहना है…
“सालो से बंद पड़ी थी गौशाला, सोलर पैनल के बारे में जब पता चला हमें तो हमने गौशाला में लगवाकर देखा, अब बिना बिजली के भी पूरी गौशाला में लाइट जलती है और बोर में मोटर डालकर उस से पानी भी निकाल पा रहे है।”
रामश्री आदिवासी, कलोयरा सरपंच
“हमने इसका प्रयोग कर देखा था जो कि सफल रहा है अब इस मॉडल को आगे कि गौशालाओं में भी तेजी से अपनाया जाएगा जिन गोशालाओ ने पानी कि समस्याए है उनमें कुए के माध्यम से या बोर के माध्यम से पानी की भी उत्तम व्यवस्था कि जएगी।”
हिमांशु जैन, सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी

देश के सबसे तेजी से बढ़ते हिंदी न्यूज़ प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है!
🌐 www.tejasreporter.com
आज के डिजिटल युग में, जहां हर क्षेत्र तेजी से तकनीकी क्रांति का अनुभव कर रहा है, वहीं “दैनिक तेजस रिपोर्टर” अपने सत्य, निडर और तथ्यात्मक पत्रकारिता के लिए एक नया मानक स्थापित कर रहा है।
मैं, पंकज जैन ✍🏻 और मेरी टीम, आधुनिक तकनीक और निष्पक्षता के साथ, आपको 24×7 देश-विदेश की हर महत्वपूर्ण खबर सबसे पहले और सटीक रूप में पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
तेजस रिपोर्टर” सिर्फ एक न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म नहीं, बल्कि एक भरोसेमंद साथी है, जो आपके लिए लाता है हर वह खबर, जो आपके लिए मायने रखती है।
🔔 सभी ताज़ा अपडेट्स और नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए, अभी बेल आइकन पर क्लिक करें और सब्सक्राइब करें।
सत्य की तलाश अब यहीं खत्म होती है।
www.tejasreporter.com – आपके विश्वास का साथी।
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!