शहीद दिवस एवं गांधी जी की पुण्यतिथि पर आदर्श विद्या मंदिर हाई स्कूल में स्नेह सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

SHARE:

रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
बामौर कलां | राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि और शहीद दिवस के अवसर पर आदर्श विद्या मंदिर हाई स्कूल, हस्तिनापुर, बामौर कलां में वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन शिक्षार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष माननीय अमित कुमार पड़ेरिया (शंकर भैया) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय भदौरिया, बी.आर.सी.सी. खनियांधाना ने की। इसके अलावा, भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष पं. रमाकांत शर्मा, पूर्व प्राचार्य डी.डी. राय, पूर्व बी.आर.सी.सी. मुकेश कुमार पटैरिया, बी.ए.सी. जगदीश लोधी, शिक्षक अनिल शर्मा, रामसिंह दादा, किस्सू महाराज तथा भारतीय जनता पार्टी विधायक प्रतिनिधि मनोज गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंचे।
माँ सरस्वती की वंदना से हुई शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा समवेत स्वर में राष्ट्रगान गाया गया। मंच पर उपस्थित अतिथियों का विद्यालय समिति के अध्यक्ष भाई राजकुमार कुशवाह, विद्यालय संचालक बी.एल. कुशवाह, प्राचार्य निर्मल कुमार कोली और समस्त शिक्षकों एवं स्टाफ द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
देशभक्ति से सराबोर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें देशभक्ति गीत, नाटक, कविता पाठ और नृत्य शामिल थे। छात्रों की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। पूरे पांडाल में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।

विशेष रूप से “संदेशे आते हैं, मुझे तड़पाते हैं” स्काउट एवं गाइड कंपनी द्वारा प्रस्तुत किया गया देशभक्ति गीत दर्शकों के मन में देशप्रेम की भावना को और प्रबल कर गया। इसके अलावा, “ओ देश मेरे” प्रस्तुति ने भी खूब सराहना बटोरी। राधा-कृष्ण की मटकी वाली प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।
प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को सम्मानित किया गया।
नृत्य प्रतियोगिता में विजेता –
  • प्रथम स्थान – स्काउट एवं गाइड कंपनी की प्रस्तुति “संदेशे आते हैं”
  • द्वितीय स्थान – “ओ देश मेरे”
  • तृतीय स्थान – राधा-कृष्ण की मटकी वाली प्रस्तुति
कविता पाठ प्रतियोगिता में विजेता
  • प्रथम स्थान – “शहीदों की करो पूजा” (सुकन यादव, कक्षा 9वीं)
  • द्वितीय स्थान – “क्या याद मेरी आती नहीं” (रूचि यादव, कक्षा 10वीं)
  • तृतीय स्थान – “चश्मे वाली कविता” (वंश लोधी, कक्षा 9वीं)
मुख्य अतिथियों ने की आयोजन की सराहना
मुख्य अतिथि अमित कुमार पड़ेरिया (शंकर भैया) ने अपने संबोधन में विद्यालय की उत्तम शिक्षा व्यवस्था, खेल मैदान, अनुशासन और विद्यार्थियों की प्रतिभा की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आदर्श विद्या मंदिर, हस्तिनापुर, बामौर कलां पूरे क्षेत्र के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल कायम कर रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संजय भदौरिया, बी.आर.सी.सी. खनियांधाना ने भी विद्यालय के छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं बल्कि उनके सर्वांगीण विकास में भी सहायक होते हैं।
सम्मान समारोह – विजेताओं को मिले पुरस्कार
सभी विजयी प्रतिभागियों को शील्ड, ट्रॉफी और मेडल्स प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शिक्षकों के प्रयासों की सराहना
विद्यालय के संचालक बी.एल. कुशवाह एवं अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के अथक परिश्रम एवं समर्पण से ही विद्यालय के बच्चे न केवल शिक्षा में बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सराहना
कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन विद्यालय के शिक्षक हरपाल सिंह गौर ने किया। उनके उत्कृष्ट मंच संचालन ने पूरे कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया।
समापन एवं आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर बी.एल. कुशवाह ने सभी अतिथियों, पालकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यालय के निरंतर विकास और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सभी से सहयोग की अपील की है ।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!