रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
महाकुंभ -2025 | श्री सिद्ध बाबा आश्रम, पोला पहाड़ के महंत श्री बलराम दास जी महाराज को इस वर्ष प्रयागराज कुंभ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खालसा रजिस्ट्रेशन का सम्मान प्राप्त हुआ। यह एक ऐतिहासिक अवसर है, क्योंकि आगामी कुंभ मेलों में भी महंत श्री बलराम दास जी का खालसा विशेष रूप से स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर नव कुंडात्मक श्री राम महायज्ञ का भव्य आयोजन भी चल रहा है, जिसका नेतृत्व प्रतिष्ठित आचार्य पंडित श्री निलेश शास्त्री, अछरौली के ब्राह्मण विद्वान कर रहे हैं।
सिद्ध बाबा आश्रम में हर दिन हवन पूजन और संत ब्राह्मणों के माध्यम से भव्य प्रसादी भंडारा आयोजित किया जा रहा है। आश्रम में भक्तों को हर समय संत सेवा, गौ सेवा और भोजन प्रसादी की सुविधा उपलब्ध रहती है। इस कड़ी में, स्थानीय लोग और क्षेत्रीय जनता विशेष रूप से प्रयागराज में कुंभ स्नान का आनंद ले रहे हैं और आत्मिक शांति प्राप्त कर रहे हैं। यह सब महंत श्री बलराम दास जी की कृपा का प्रतिफल है।






