रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
बामौरकला थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में 15 जनवरी को हुए झगड़े के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। घटना के बाद एक पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया और एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई के खिलाफ मंगलवार को करणी सेना ने एसपी ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया।
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत सदस्य सियाराम लोधी और उनके समर्थकों ने पिपरा गांव में साधना बुंदेला और उनके परिवार पर हमला किया। उन्होंने दावा किया कि विरोधियों ने पुलिस को गुमराह करते हुए झूठे आरोप लगाए और अपने ही वाहनों पर गोलियां चलवाईं। करणी सेना ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
-
पिपरा गांव विवाद : झूठे मामले में महिला को जेल, करणी सेना का आक्रोश
-
जयवर्धन सिंह का आरोप : भाजपा कर रही है सत्ता का दुरुपयोग
-
करणी सेना ने सौंपा ज्ञापन, कहा- एफआईआर की हो निष्पक्ष जांच
-
जन्मदिन के बाद झगड़ा, गोलीकांड और झूठी एफआईआर का आरोप