रिपोर्ट-सूरज मेहरा
भोपाल | गांधी भवन, भोपाल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में, कांग्रेस पार्टी ने इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती को समर्पित ‘इंदिरा ज्योति अभियान’ का शुभारंभ किया। इस अभियान का उद्देश्य भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विचारों और कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्यक अभियान के प्रमुख भास्कर राव रोकड़े ने की। इसमें पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व सांसद राजमणि पटेल, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामू टेकाम, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार, और प्रदेश के 130 विधानसभा क्षेत्रों के समन्वयक व टीम लीडर्स ने भाग लिया।
इस अभियान के तहत एक आकर्षक चलित मंच, जिसे ‘इंदिरा ज्योति’ नाम दिया गया है, तैयार किया गया है। इस मंच पर इंदिरा गांधी की शक्ति-स्वरूपा छवि, कांग्रेस का झंडा, और अभियान के 9 प्रमुख मुद्दे प्रदर्शित किए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 टीम लीडर्स की टीमें, क्षेत्र समन्वयक के नेतृत्व में, इस ज्योति को घर-घर ले जाएंगी।

- ‘इंदिरा ज्योति अभियान’ से हर घर तक पहुंचेगी नवक्रांति की रोशनी
-
इंदिरा गांधी के विचारों से प्रेरित कांग्रेस का नया प्रयास
-
युवाओं के बीच इंदिरा गांधी की विरासत को संजोने का अभियान
-
सम्यक विकास और नवक्रांति के लिए कांग्रेस का बड़ा कदम
-
इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस ने शुरू किया विशेष जन-जागरण अभियान
इंदिरा गांधी के विचारों से नवक्रांति की प्रेरणा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भास्कर राव रोकड़े ने कहा, “इंदिरा गांधी का जीवन समानता, स्वाभिमान, और सम्यक विकास का प्रतीक है। सम्यक अभियान के तहत उनके आदर्शों को अपनाते हुए नवक्रांति की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं।” उन्होंने बताया कि अभियान के तहत प्रत्येक गांव और बूथ स्तर पर ‘सम्यक मित्र’ और ‘क्रांति दूत’ तैयार किए जाएंगे, जो समाज में आत्मनिर्भरता, स्वाभिमान, और युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए काम करेंगे।

उन्होंने आगे कहा, “इंदिरा गांधी को दुर्गा का अवतार मानते हुए देशवासियों ने उन्हें प्रेरणा स्रोत बनाया। ग्वालियर में आयोजित जयंती समारोह में इंदिरा गांधी के विचारों को संक्रमणकालीन मार्गदर्शन के रूप में अपनाने का संकल्प लिया गया। आज की पीढ़ी को उनके योगदान से जोड़ने की जरूरत है।”
युवाओं को जोड़ने की चुनौती
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “नई पीढ़ी को इंदिरा गांधी के विचारों से अवगत कराना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। इंदिरा गांधी ने देश के विकास में जो अमूल्य योगदान दिया, उसे भुलाया नहीं जा सकता। ‘इंदिरा ज्योति अभियान’ के माध्यम से युवा कांग्रेस और एनएसयूआई की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता होगी।”
पूर्व सांसद राजमणि पटेल ने इस पहल को कांग्रेस की विचारधारा को हर घर तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह अभियान पार्टी की जड़ों को मजबूत करेगा और लोगों को इंदिरा गांधी की सोच से जोड़ने में सहायक होगा।
कार्यक्रम में मुख्य समन्वयक शैलेंद्र श्रीवास्तव, कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट, और पूर्व विधायक आरडी प्रजापति सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
देश का सबसे तेजी से उभरता और लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफॉर्म 🖱️ www.tejasreporter.com अब आपके लिए है हर पल की सटीक और विश्वसनीय खबरों के साथ।
📱 बदलते समय के साथ जहां हर क्षेत्र में डिजिटलीकरण हो रहा है,
वहीं “दैनिक तेजस रिपोर्टर” अत्याधुनिक तकनीक से लैस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर निष्पक्ष, सत्य और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स के साथ पूरी ईमानदारी से अपनी सेवाएं दे रहा है।
मैं, पंकज जैन ✍🏻, और मेरी पूरी टीम, अब 24X7 आपके लिए देश और दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण और ताजा खबरों को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
👉 हमारी बेबाक और निर्भीक लेखनी, निष्पक्ष दृष्टिकोण, और सटीक जानकारी ने हमें लाखों पाठकों का विश्वास दिलाया है।
📢 सभी अपडेट्स और नोटिफिकेशन सीधे पाने के लिए, अभी नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक करें और हमारे साथ जुड़ें।
www.tejasreporter.com – सटीकता, निष्पक्षता, और विश्वसनीयता का प्रतीक।

Author: Tejas Reporter
236