विश्व जैन संगठन ने शुरू की धर्म पद यात्रा की तैयारियां, सुरक्षा प्रबंधों पर जोर, बैठक में अहम निर्णय

SHARE:

रिपोर्ट-बीपीआर
गुजरात के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) ने जूनागढ़ के पुलिस अधीक्षक को 23 मार्च 2025 से शुरू होने वाली 101 दिवसीय धर्म पद यात्रा के लिए आवश्यक सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। यह यात्रा भगवान ऋषभदेव के जन्म तप कल्याणक के पावन अवसर पर दिल्ली से आरंभ होकर 1500 किमी की दूरी तय करेगी।
विश्व जैन संगठन की कार्यकारिणी ने 17 जनवरी 2025 को दिल्ली के विश्वास नगर स्थित मुख्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित की, जिसमें पद यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय जैन ने कहा कि इस ऐतिहासिक यात्रा को पूज्य संतों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि युवाओं के साथ वरिष्ठ पदाधिकारी भी उत्साहपूर्वक इस यात्रा के आयोजन में सहयोग कर रहे हैं।

  • 101 दिवसीय धर्म पद यात्रा: दिल्ली से गिरनार तक का आध्यात्मिक सफर
  • धर्म, समाज और सुरक्षा: 23 मार्च से शुरू होगी ऐतिहासिक पद यात्रा
  • विश्व जैन संगठन ने शुरू की यात्रा की तैयारियां, संतों का आशीर्वाद
  • भगवान ऋषभदेव के जन्म तप कल्याणक पर ऐतिहासिक पद यात्रा का आयोजन
  • 1500 किमी लंबी धर्म यात्रा के लिए गुजरात प्रशासन ने जारी किए निर्देश

सुरक्षा और प्रशासनिक प्रबंधों पर चर्चा

श्री जैन ने जानकारी दी कि 1 जनवरी 2025 को इस यात्रा की सूचना केंद्र सरकार, गृह मंत्रालय, गुजरात सरकार, और अन्य संबंधित विभागों को भेजी गई थी। इसके जवाब में गुजरात गृह विभाग ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और जूनागढ़ पुलिस प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया।

उपस्थित प्रतिनिधियों के विचार और सुझाव

विशेष सभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यश जैन, सहमंत्री मनीष जैन, और महिला प्रकोष्ठ संयोजिका रुचि जैन समेत कई पदाधिकारियों ने यात्रा की सफलता के लिए सुझाव दिए। अहमदाबाद से आए राज मेहता और कैरियर काउंसलर रितेश जैन ने भी विशेष विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान श्री अचल जैन को संरक्षक और रितेश जैन को कैरियर काउंसलर प्रकोष्ठ का संयोजक नियुक्त किया गया।
कोषाध्यक्ष मयंक जैन ने धर्म पद यात्रा में सहयोग के लिए HDFC बैंक के अकाउंट का बार कोड जारी किया। प्रचार मंत्री प्रदीप जैन और मीडिया प्रभारी आकाश जैन ने बताया कि यात्रा को लेकर समाज में सकारात्मक प्रतिक्रिया है और विभिन्न संस्थाओं ने अपने समर्थन का आश्वासन दिया है।

समाज और युवा वर्ग का बढ़ता उत्साह

बैठक में गणेश नगर, कृष्णा नगर और अन्य क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक अपने विचार साझा किए। युवा प्रकोष्ठ से देवेश जैन, चिराग जैन और सुखमाल जैन ने यात्रा को अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपने सुझाव दिए।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आकाश जैन नेजानकारी देते हुए बताया कि “यह यात्रा भगवान ऋषभदेव के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने और जैन धर्म के मूल्यों को प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है। संगठन ने यात्रा के लिए व्यापक तैयारियां की हैं और समाज का भरपूर समर्थन मिल रहा है।”

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में 📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u