रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | खनियाधाना तहसील के बामौरकला थाने में बड़ा खुलासा हुआ है। दो व्यक्तियों के खिलाफ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर जाली दस्तावेज तैयार करने का मामला सामने आया है। इन फर्जी दस्तावेजों का उपयोग सरकारी लाभ लेने के लिए किया गया था।
बताया जा रहा है कि एक जाली पत्र, जिसका जावक क्रमांक DO1212018MoCDONER/2024 और दिनांक 22 जुलाई 2024 अंकित था, राशन की दुकान आवंटित करने की सिफारिश के लिए तैयार किया गया था। वहीं, इसी क्रमांक से दूसरा पत्र शराब की दुकान बंद कराने की अनुशंसा के लिए इस्तेमाल किया गया।
यह मामला तब प्रकाश में आया जब पिछोर एसडीएम कार्यालय ने बामौरकला थाने को पत्र क्रमांक म.प्र. क्र./विविध/एस.डी.ओ/33/2025 के तहत जांच के लिए लिखा। जांच के दौरान पता चला कि माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया, जो संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री हैं, के नाम से जारी इन दस्तावेजों में से एक सही और दूसरा पूरी तरह से जाली है।
जांच में पाया गया कि आबकारी निरीक्षक पिछोर को कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी से प्राप्त पत्र असली था। जबकि लोकपाल लोधी, निवासी नयागांव विजरावन, द्वारा प्रा. वनोपज सहकारी समिति लबारी खनियाधाना के लिए राशन दुकान की सिफारिश वाला पत्र संदिग्ध निकला।
दोनों पत्रों पर एक ही जावक क्रमांक और तारीख अंकित होने के बावजूद, उनके विषय पूरी तरह भिन्न थे। गहराई से पड़ताल करने पर लोकपाल लोधी और करन सिंह लोधी द्वारा जाली दस्तावेज तैयार करने की पुष्टि हुई।
जांच रिपोर्ट के आधार पर, बामौरकला थाने में करन सिंह लोधी और लोकपाल लोधी के खिलाफ अपराध क्रमांक 0009/25 के तहत धारा 318(4)338, 336(3) बीएनस में मामला दर्ज किया गया। इन दोनों पर जाली दस्तावेज तैयार कर सरकारी लाभ लेने की कोशिश का आरोप है।
सरकारी लाभ का दुरुपयोग रोकने की कोशिश
यह मामला इस बात का उदाहरण है कि किस प्रकार जाली दस्तावेजों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग करने की कोशिशें की जाती हैं। प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इनका कहना है…
“उक्त मामला हमारे संज्ञान में आया है। जिसके तहत हमने आरोपियों करन सिंह लोधी एवं लोकपाल लोधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर बीएनएस की धारा 318 चार , 338, 336 तीन के तहत मामला पंजीवद्ध कर लिया है। अभी मामले मेें जांच जारी है। शीघ्र ही आगे की कार्यवाही की जावेगी। ”
नीतूसिंह धाकड, थाना प्रभारी, बामौरकला
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
190