रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | पिछोर उपखंड के भौंती कस्बे में बुधवार की रात एक युवक के साथ हुई मारपीट का मामला गुरुवार को गंभीर रूप ले गया। युवक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने इस घटना से आक्रोशित होकर भौंती थाने के सामने सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया। करीब साढ़े तीन घंटे तक सिरसौद-पिछोर मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध रहा।
जाम के कारण यात्री बसों और चार पहिया वाहनों समेत राहगीरों को असुविधा का सामना करना पड़ा। थाने के सामने मुख्य बाजार होने की वजह से व्यापार भी पूरी तरह ठप हो गया। परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने उनके बेटे के साथ हुई मारपीट में कार्रवाई की, लेकिन विरोधी पक्ष की शिकायत पर उनके बेटे पर भी मामला दर्ज कर लिया।
दूसरे पक्ष की शिकायत से बढ़ा विवाद
भौंती थाना क्षेत्र में बुधवार रात करीब 8 बजे राहुल पटेल (35) ने शिकायत दर्ज कराई कि बृजेंद्र उर्फ मंझले राजा ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने तुरंत बृजेंद्र पर मामला दर्ज कर लिया। लेकिन इसके दो घंटे बाद बृजेंद्र ने भी थाने पहुंचकर राहुल के खिलाफ मारपीट की शिकायत की, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहुल के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया।
गुरुवार सुबह जब राहुल और उसके परिवार को इस बात की जानकारी मिली, तो वे बेहद नाराज हो गए। स्थानीय लोगों और समाज के साथ मिलकर उन्होंने थाने के सामने प्रदर्शन किया और सिरसौद-पिछोर मार्ग को जाम कर दिया।