रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकला थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक सनसनीखेज घटना घटी, जिसमें जिला पंचायत सदस्य संध्या लोधी और उनके पति सियाराम लोधी को जानलेवा हमले का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, उनकी कार पर गोलियां चलाई गईं और लाठियों से हमला किया गया। यह घटना रात लगभग 11 बजे पिपरा गांव के पास हुई।
जिला पंचायत सदस्य संध्या लोधी ने बताया कि हमलावरों ने योजनाबद्ध तरीके से उनकी गाड़ी को निशाना बनाया। उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए भागकर किसी तरह खुद को सुरक्षित किया। इस हमले में बैजनाथ नाम का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे गोली लगी है।
-
जिला पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला, गोलियों से छलनी हुई गाड़ी
-
पुरानी रंजिश के चलते पंचायत सदस्य पर हमला
-
संध्या लोधी पर हमला: समर्थक घायल, थाने के बाहर हंगामा
-
गोलियों और लाठियों का तांडव, पंचायत क्षेत्र में तनाव
-
आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर धरना प्रदर्शन, विधायक के समझाने पर माने प्रदर्शनकारी