रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | सोमवार देर शाम शहर की सड़कों पर शिवपुरी पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इसमें कोतवाली, देहात, फिजिकल और यातायात पुलिस ने मिलकर मोर्चा संभाला। शहर के मुख्य चौराहों पर तैनात पुलिस टीमों ने ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की, जो अपने वाहनों से शोर और डर का माहौल बना रहे थे।
देहात पुलिस ने झांसी तिराहे पर चेकिंग की, कोतवाली पुलिस ने ग्वालियर बायपास को कवर किया, फिजिकल पुलिस ने परसुराम चौराहे पर मोर्चा संभाला, जबकि यातायात पुलिस ने पोहरी और माधव चौक चौराहों पर वाहनों की गहन जांच की।
साइलेंसर से गोली की आवाज
जांच के दौरान ऐसे वाहन चालकों को रोका गया, जिनकी बुलेट मोटरसाइकिल में मॉडिफाइड साइलेंसर लगे थे। इन साइलेंसर से तेज धमाके जैसी आवाजें आ रही थीं, जिससे आमजन में भय का माहौल बन रहा था। पुलिस ने 40 बुलेट मोटरसाइकिल से ऐसे साइलेंसर तुरंत हटाए और वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी दी।
फार्च्यूनर गाड़ी से हूटर हटाया
इसके अलावा मुरैना निवासी पहलवान गुर्जर की एक लग्जरी फार्च्यूनर गाड़ी, जिस पर “पहलवान” लिखा हुआ था, उसमें लगा हूटर भी पुलिस ने जब्त कर लिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की गैरकानूनी चीजें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
चालानी कार्रवाई की चेतावनी
हालांकि, इस अभियान के दौरान किसी पर चालान नहीं किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई जागरूकता बढ़ाने और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए की गई है। लेकिन अगर आगे भी इस प्रकार के नियम तोड़े गए, तो सख्त चालानी कार्रवाई होगी।
शिवपुरी पुलिस का यह अभियान न केवल ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए था, बल्कि सड़कों पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने का एक सशक्त प्रयास भी था। ऐसे प्रयासों से न केवल सड़कों पर अनुशासन बढ़ेगा, बल्कि वाहन चालकों में जिम्मेदारी का भाव भी विकसित होगा।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
60