रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | सोमवार देर शाम शहर की सड़कों पर शिवपुरी पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इसमें कोतवाली, देहात, फिजिकल और यातायात पुलिस ने मिलकर मोर्चा संभाला। शहर के मुख्य चौराहों पर तैनात पुलिस टीमों ने ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की, जो अपने वाहनों से शोर और डर का माहौल बना रहे थे।
देहात पुलिस ने झांसी तिराहे पर चेकिंग की, कोतवाली पुलिस ने ग्वालियर बायपास को कवर किया, फिजिकल पुलिस ने परसुराम चौराहे पर मोर्चा संभाला, जबकि यातायात पुलिस ने पोहरी और माधव चौक चौराहों पर वाहनों की गहन जांच की।
साइलेंसर से गोली की आवाज
जांच के दौरान ऐसे वाहन चालकों को रोका गया, जिनकी बुलेट मोटरसाइकिल में मॉडिफाइड साइलेंसर लगे थे। इन साइलेंसर से तेज धमाके जैसी आवाजें आ रही थीं, जिससे आमजन में भय का माहौल बन रहा था। पुलिस ने 40 बुलेट मोटरसाइकिल से ऐसे साइलेंसर तुरंत हटाए और वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी दी।
फार्च्यूनर गाड़ी से हूटर हटाया
इसके अलावा मुरैना निवासी पहलवान गुर्जर की एक लग्जरी फार्च्यूनर गाड़ी, जिस पर “पहलवान” लिखा हुआ था, उसमें लगा हूटर भी पुलिस ने जब्त कर लिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की गैरकानूनी चीजें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
चालानी कार्रवाई की चेतावनी
हालांकि, इस अभियान के दौरान किसी पर चालान नहीं किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई जागरूकता बढ़ाने और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए की गई है। लेकिन अगर आगे भी इस प्रकार के नियम तोड़े गए, तो सख्त चालानी कार्रवाई होगी।






