रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर ने कई आदिवासियों के जीवन में नई रोशनी भर दी। राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत यह शिविर करैरा विकासखंड के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में आयोजित किया गया, जहां 60 से 80 वर्ष के 5 आदिवासी वृद्धों की नेत्र ज्योति वापस लौट आई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर ने बताया कि जिले के दूर-दराज के इलाकों में नेत्र रोगियों की पहचान कर उन्हें निशुल्क वाहन सुविधा से जिला चिकित्सालय लाया जाता है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा इनका ऑपरेशन किया जाता है। इस शिविर का लाभ करैरा के ग्राम अमोला के पांच वृद्धों—गवो बाई (60 वर्ष), हरिराम (70 वर्ष), गुनधो (70 वर्ष), बीरों (70 वर्ष), और भागीरथ (80 वर्ष) को मिला। सफल ऑपरेशन के बाद, इन वृद्धों ने स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद देते हुए उनकी जयकार की।






