रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर ने कई आदिवासियों के जीवन में नई रोशनी भर दी। राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत यह शिविर करैरा विकासखंड के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में आयोजित किया गया, जहां 60 से 80 वर्ष के 5 आदिवासी वृद्धों की नेत्र ज्योति वापस लौट आई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर ने बताया कि जिले के दूर-दराज के इलाकों में नेत्र रोगियों की पहचान कर उन्हें निशुल्क वाहन सुविधा से जिला चिकित्सालय लाया जाता है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा इनका ऑपरेशन किया जाता है। इस शिविर का लाभ करैरा के ग्राम अमोला के पांच वृद्धों—गवो बाई (60 वर्ष), हरिराम (70 वर्ष), गुनधो (70 वर्ष), बीरों (70 वर्ष), और भागीरथ (80 वर्ष) को मिला। सफल ऑपरेशन के बाद, इन वृद्धों ने स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद देते हुए उनकी जयकार की।
इन सभी ऑपरेशनों को नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीष चतुर्वेदी और सहायक आर.के. श्रीवास्तव की टीम ने अंजाम दिया। जिला स्वास्थ्य समिति का यह प्रयास उन ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहा है, जो आर्थिक तंगी के चलते महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा पाते।
बालक विक्रम की कहानी
पोहरी विकासखंड के ग्राम दौरानी में रहने वाले 11 वर्षीय विक्रम आदिवासी के जीवन में जिला स्वास्थ्य समिति ने चमत्कार कर दिखाया। एक साल पहले, करंट लगने से उसकी नेत्र ज्योति चली गई थी, जिससे विक्रम को हर काम के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था।
दौरानी के सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने विक्रम का विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उसे जिला चिकित्सालय ले जाने का निर्णय लिया। वहां तैनात नेत्र सहायक संजय शाक्य ने विक्रम की स्थिति का गहराई से निरीक्षण किया और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश अग्रवाल से परामर्श किया। डॉक्टरों ने बताया कि सही इलाज और ऑपरेशन के माध्यम से विक्रम की दृष्टि वापस लाई जा सकती है।
10 जनवरी को, विशेषज्ञों की टीम—डॉ. दिनेश अग्रवाल, हरिओम श्रीवास्तव, रवि सक्सैना, और दिनेश शर्मा—ने विक्रम का सफल ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद, विक्रम की खोई हुई दृष्टि वापस आ गई। यह खबर उसके परिवार और गांव वालों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं थी।
जिला स्वास्थ्य समिति का उद्देश्य
राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग का यह प्रयास दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंदों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करता है। इन शिविरों में सैकड़ों रोगियों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
215