अतुल कुमार जैन, शिवपुरी
शिवपुरी जिले की पिछोर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 77 पेटी शराब और तीन वाहन जब्त किए हैं। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। जब्त शराब और वाहनों की कुल कीमत करीब 29 लाख 64 हजार रुपये आंकी गई है।
रविवार सुबह पिछोर थाना प्रभारी जितेंद्र मावई को सूचना मिली कि बाचरौन इलाके के मॉडल स्कूल के पीछे बोलेरो पिकअप से टवेरा गाड़ी में शराब की पेटियां लादी जा रही हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
छापेमारी में बोलेरो पिकअप
(एमपी13जीबी3442) से 53 पेटी देसी प्लेन शराब और टवेरा गाड़ी (यूपी93एक्स8764) से 11 पेटी देसी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मंगल लोधी (25), अनेक सिंह लोधी (19), प्राण सिंह यादव (23), और मनोज लोधी (26) के रूप में हुई है।
इसके अलावा, पुलिस को एक अन्य सूचना मिली कि कछौआ का रहने वाला काजू लोधी बोलेरो (एमपी33सी3805) में शराब भरकर घटबरा-कछौआ रोड से राजपुर की ओर जा रहा है। इस पर पुलिस ने रणनीति बनाकर खुरई बायपास पर नाकाबंदी की।
जब बोलेरो को रुकने का इशारा किया गया तो आरोपी गाड़ी को कच्चे रास्ते पर ले जाकर भागने की कोशिश करने लगा। ठाकुर बाबा मंदिर के पास रास्ता खत्म होने पर वह गाड़ी छोड़कर झाड़ियों में भाग गया। तलाशी लेने पर बोलेरो से 13 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने वाहन और शराब जब्त कर फरार आरोपी काजू लोधी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कार्रवाई से शराब माफियाओं पर नकेल कसने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की टीम को इस सटीक और त्वरित कार्रवाई के लिए सराहा गया है। ऐसे अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
232