शिवपुरी : खनियाधाना नगर परिषद की बैठक में हुआ जमकर हंगामा, भ्रष्टाचार और बदसलूकी के लगे आरोप, पार्षदों ने सभागार में जड़ दिया ताला।

SHARE:

रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | खनियाधाना नगर परिषद की साधारण सभा की बुधवार को आयोजित बैठक में माहौल उस समय बिगड़ गया, जब खलक सिंह पार्क को तोड़कर बनाई गई दुकानों और उनकी नीलामी पर चर्चा शुरू हुई। एजेंडे में शामिल 18 बिंदुओं में से 14 पर चर्चा सुचारू रूप से हुई, लेकिन 15वें बिंदु पर शुरू हुई बहस ने बैठक को विवादास्पद बना दिया। बढ़ते विवाद के बीच अध्यक्ष छाया साहू ने बैठक को समाप्त घोषित कर वहां से निकलने का निर्णय लिया। इससे नाराज पार्षदों ने नगर परिषद कार्यालय में ताला लगा दिया।

  • खनियाधाना परिषद की बैठक में लगे भ्रष्टाचार के आरोप
  • विधायक प्रतिनिधि से विवाद के बाद सभागार में ताला, अध्यक्ष पर गंभीर आरोप
  • खलक सिंह पार्क की दुकानों पर चर्चा बनी विवाद का कारण
  • खनियाधाना नगर परिषद: कर्मचारियों का वेतन रुका, निर्माण कार्य पर भी उठे सवाल
  • हंगामे के बाद परिषद अध्यक्ष ने बैठक निरस्त की, पार्षदों ने की तालाबंदी

भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप :

बैठक में भाजपा पार्षदों ने अध्यक्ष छाया साहू पर खलक सिंह पार्क को बिना अनुमति तोड़ने और वहां दुकानों का निर्माण करवाने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि परिषद ने केवल गायत्री मंदिर के पास मार्केट बनाने की सहमति दी थी, जबकि बिना मंजूरी के 22 दुकानें अधूरी स्थिति में बनाई गईं। पार्षदों का आरोप था कि इन दुकानों को जल्दबाजी में नीलामी की स्वीकृति दिलाने की कोशिश हो रही है, जो कि भ्रष्टाचार की मंशा दर्शाता है।

विधायक प्रतिनिधि से बदसलूकी 

बैठक के दौरान विधायक निधि से विकास कार्यों की चर्चा के दौरान स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। पार्षदों ने बताया कि खनियाधाना विधायक प्रतिनिधि भानू जैन ने सभी पार्षदों के वार्डों में समान रूप से 10-10 लाख रुपए स्वीकृत कराए थे। जब इस पर चर्चा शुरू हुई, तो अध्यक्ष ने विधायक प्रतिनिधि से अप्रिय व्यवहार किया और उन्हें चुप रहने का निर्देश दिया। इस घटना ने बैठक के माहौल को और गरमा दिया।

कर्मचारियों के वेतन पर सवाल

बैठक में नगर परिषद कर्मचारियों के पिछले पांच महीनों से वेतन नहीं मिलने का मुद्दा भी छाया रहा। पार्षदों ने अध्यक्ष और सीएमओ से इसका जवाब मांगा। सीएमओ ने बताया कि परिषद की आय कम होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। वहीं, पार्षदों ने परिषद के आर्थिक हालात खराब होने के बावजूद अनावश्यक निर्माण कार्यों में धन खर्च करने पर आपत्ति जताई।
इनका कहना…
“नगर पंचायत की बैठक 7 महीने में पहली बार हुई उसमें जब यह पूछा गया कि खनियाधाना में पार्क के नाम पर निर्मित सिर्फ एक खलक सिंह जू देव पार्क था कुछ पार्क को तुड़वाकर आपने किसकी अनुमति से वहां पर दुकानों का निर्माण कराया है। उस पार्क का निर्माण पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से किया गया था आप कांग्रेसी मानसिकता की हैं इसलिए आपने जानबूझकर यह पार्क तुड़वाया है। आप बताएं कि यह प्रोसेसिंग में आपने कब पार्षदों के सामने रखा है।”बिट्टू केवट, पार्षद
“सभी आरोपों को बेबुनियाद हैं, बैठक में महिला पार्षदों के स्थान पर उनके पति मौजूद थे, जो नगर विकास के मुद्दों पर चर्चा के बजाय राजनीतिक बहस में उलझ गए। इसी कारण बैठक को समाप्त करना पड़ा।छाया साहू, अध्यक्ष (नगर परिषद, खनियाधाना)
“एसडीआरएफ योजना के तहत केंद्र सरकार से 90 लाख रुपए लगभग नगर परिषद में आया था जिसमें नाली नाले का निर्माण करना था इसमें नगर पंचायत के द्वारा सिर्फ एक छोटे से नाले का निर्माण कार्य रेंज तिराहे से कराया गया और उसके एवज में 45 लख रुपए की निकासी हुई। बाकी के 45 लाख रुपए दूसरे कार्यों में व्यय किए गए हैं जो कि घोर अनियमितता एवं शासकीय राशि के दुरुपयोग का मामला है। निश्चित ही इस मामले की जांच की जाना चाहिए।”भानू जैन, विधायक प्रतिनिधि
“नगर परिषद में नियमित कर्मचारियों की संख्या 40 से अधिक है वहीं 90 से अधिक सफाई कर्मचारी सहित कुल 150 से अधिक कर्मचारी हैं। जिनकी वेतन का व्यय लगभग 26 लाख रुपए बैठता है जबकि शासन से मिलने वाली चुंगी क्षतिपूर्ति राशि के रूप में हमें सिर्फ 16 लाख रुपए आता है। जिसमें से लगभग 5 लाख रुपए बिजली बिल में चला जाता है शेष 11 लख रुपए से 26 लख रुपए का वेतन कैसे बटेगा। जिसके कारण अनियमित रूप से वेतन विसंगति चल रही है जल्दी इस व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाएगा।”संतोष सोनी, सीएमओ नगर परिषद खनियांधाना
“मैंने जो भी राशि दी है वह खनियांधाना नगर के विकास के लिए दिए, हंगामा या लड़ने के लिए नहीं दी है आज जो भी नगर परिषद में हुआ यह ठीक नहीं है। मैं पूरे मामले की एसडीएम पिछोर से जांच करने का कहा है।”
प्रीतम लोधी, विधायक पिछोर

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!