रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी जिले के पिछोर विकासखंड में अशासकीय विद्यालयों की अपार आईडी और मान्यता नवीनीकरण की प्रगति को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की गई। जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और सीईओ हिमांशु जैन के निर्देश पर यह पहल शुरू की गई है। बैठक का मुख्य उद्देश्य नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी छात्रों की अपार आईडी शत-प्रतिशत बनाना था। इस कार्य की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) दफेदार सिंह सिकरवार ने पिछोर बीआरसीसी कार्यालय में अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों और संचालकों के साथ बैठक की।
-
डीपीसी की सख्ती: अनुपस्थित प्राचार्यों पर कार्रवाई की तैयारी
-
अपार आईडी जनरेट करने में पिछड़ रहे 18 स्कूल, प्रशासन ने जताई नाराजगी
-
7639 छात्रों में केवल 989 की आईडी बनी: लक्ष्य पूरा करने की समय सीमा तय
-
तीन दिन में अपार आईडी तैयार करें वरना कार्रवाई: डीपीसी का अल्टीमेटम
-
बैठक में स्कूल संचालकों को चेतावनी, मान्यता नवीनीकरण पर जोर
-
अपार आईडी और मान्यता नवीनीकरण पर प्रशासन का विशेष फोकस
अपार आईडी निर्माण में गंभीर लापरवाही
पिछोर विकासखंड के 52 अशासकीय विद्यालयों के यू-डाइस पोर्टल पर 7639 छात्रों का डेटा दर्ज है, लेकिन इनमें से केवल 989 छात्रों की अपार आईडी तैयार की गई है। यह महज 12.9% की उपलब्धि है, जो जिले की प्रगति को बाधित कर रही है। इसके अलावा, 18 स्कूलों ने तो अब तक इस कार्य की शुरुआत भी नहीं की है, जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन चुका है।
सख्त निर्देश और चेतावनी
डीपीसी ने सभी विद्यालयों के प्राचार्यों और संचालकों को निर्देश दिया कि तीन दिनों के भीतर अपार आईडी निर्माण का कार्य पूरा करें। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर के निर्देश के अनुसार, यह कार्य जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में से एक है। इसलिए, इसे गंभीरता से लिया जाना अनिवार्य है।
अनुपस्थित प्राचार्यों और संचालकों पर कार्रवाई की तैयारी
बैठक के दौरान यह भी पाया गया कि कई स्कूलों के प्राचार्य और संचालक अनुपस्थित थे। डीपीसी ने इन पर कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह समयबद्ध कार्य है और इसे शीघ्र पूरा करना जिले की रैंकिंग में सुधार के लिए आवश्यक है।
बैठक में प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति
इस बैठक में एपीसी हरीश शर्मा, पिछोर बीआरसीसी सुरेश कुमार गुप्ता, अपार आईडी प्रभारी सुरेश कुमार शर्मा, और सभी प्राइवेट स्कूल संचालक एवं प्राचार्य शामिल थे। बैठक का निष्कर्ष था कि सभी विद्यालय प्रशासन इस कार्य को प्राथमिकता दें और इसे तीन दिनों के भीतर पूरा करें।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
342