तिरुपति भगदड़ : वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, 6 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

SHARE:

Tirupati Temple Stampede : आंध्र प्रदेश इक के तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए जारी किए जा रहे टोकन वितरण के दौरान हुई भगदड़ ने 6 श्रद्धालुओं की जान ले ली और 50 से ज्यादा अन्य घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना 9 जनवरी को बैरागी पट्टेदा और MGM स्कूल काउंटर पर उस समय हुई जब दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ बेकाबू हो गई।
वैकुंठ एकादशी के मौके पर तिरुपति मंदिर में विशेष दर्शन के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु जुटते हैं। इस बार 10 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजित वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए 8 टोकन वितरण केंद्र बनाए गए थे। 8 जनवरी की रात से ही हजारों भक्त काउंटरों पर कतार में लग गए। सुबह होते-होते भीड़ चार हजार से अधिक हो गई, जिससे व्यवस्थाएं चरमरा गईं।

  • तिरुपति में भारी भीड़, भगदड़ से 6 की मौत
  • वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, 50 ज्यादा घायल
  • तिरुपति हादसा: प्रशासन की लापरवाही ने ली 6 जानें
  • टोकन वितरण के दौरान मची अफरा-तफरी, मृतकों में महिला शामिल
  • तिरुपति भगदड़: सोशल मीडिया पर वायरल हुए दर्दनाक दृश्य

https://x.com/ANI/status/1877073856458010888?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1877073856458010888%7Ctwgr%5Ed2094105ef97de7d243224601ef6456f4b94ecc9%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Findia%2Ftirupati-mandir-stampede-inside-story-told-by-eye-witness-andhra-pradesh-tirupati-temple-vaikuntha-gate%2F1020768%2F

कैसे हुआ हादसा?

बैरागी पट्टेदा पार्क और MGM स्कूल काउंटर पर दर्शनार्थियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन असफल रहा। इसी दौरान गेट खोलने के गलत समय और अव्यवस्था के चलते भगदड़ मच गई। मृतकों में एक महिला, मल्लिका की पहचान हो चुकी है, जबकि बाकी मृतकों की पहचान की जा रही है।

घायलों का इलाज जारी

इस हादसे में घायल 50 से अधिक लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिला कलेक्टर डॉ. एस. वेंकटेश्वर और संयुक्त कलेक्टर शुभम बंसल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया।

प्रशासन और नेताओं की प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने तुरंत राहत कार्य तेज करने और घायलों को बेहतर उपचार देने का निर्देश दिया। वह स्वयं तिरुपति जाकर स्थिति का जायजा लेंगे और मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा कर सकते हैं।

TTD चेयरमैन ने पुलिस को ठहराया जिम्मेदार

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के चेयरमैन बीआर नायडू ने पुलिस प्रशासन की लापरवाही को हादसे के लिए दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि टोकन वितरण के दौरान गेट खोलने की गलत योजना से यह हादसा हुआ।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए दृश्य

हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने और घायलों को सीपीआर देते हुए देखा जा सकता है। TTD के कार्यकारी अधिकारी श्यामला राव ने स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की और नई व्यवस्था पर जोर दिया।

दर्शन की नई व्यवस्था

अब वैकुंठ द्वार दर्शन 10 जनवरी से सुबह 4:30 बजे से प्रारंभ होंगे। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने का वादा किया है कि भविष्य में किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!