रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | मड़ीखेड़ा डैम में मां-बेटे की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक डेढ़ साल के मासूम का शव डैम में उतराता मिला। इसके एक दिन बाद बुधवार को उसी मासूम की मां का शव भी पानी में तैरता मिला। महिला की पहचान 30 वर्षीय कमलेश बघेल के रूप में हुई, जो अपने मायके से बिना किसी को बताए ससुराल के लिए निकली थी। लेकिन, बीच रास्ते ऐसा क्या हुआ कि उसने अपने बच्चे के साथ मौत को गले लगा लिया?
सोमवार सुबह कमलेश अपने मायके में थी। अचानक, बिना किसी को बताए, वह अपनी ससुराल पारागढ़ के लिए निकल गई। शाम को उसने कोलारस में रहने वाले अपने पति भोलू बघेल को किसी अनजान महिला के फोन से कॉल कर बताया कि वह ससुराल जा रही है। लेकिन, जब वह वहां नहीं पहुंची तो परिजन चिंतित हो गए। मंगलवार को मड़ीखेड़ा डैम के पास एक पुलिया पर कमलेश का आधार कार्ड, शॉल और कुछ अन्य सामान मिला। उसी दिन डैम के पानी में उसके बेटे रिहांश का शव मिला, लेकिन कमलेश का कोई पता नहीं चला।
-
डैम में मिला मां-बेटे का शव, मौत के कारण पर बना रहस्य
-
मायके से ससुराल के बीच खत्म हुई जिंदगी, आखिर क्यों?
-
आधार कार्ड और शाल से शुरू हुई तलाश, मड़ीखेड़ा में मिली लाश
-
डेढ़ साल के मासूम की मौत के बाद मिली मां की लाश, पुलिस जांच में जुटी
-
परिवार के सवालों में उलझा शिवपुरी का यह मामला: हादसा या साजिश?
डैम के पानी में मिला मां का शव, रहस्य गहराया :
बुधवार सुबह खोजबीन के दौरान कमलेश का शव भी डैम में तैरता हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हैरानी की बात यह है कि न तो महिला के मायके वाले और न ही ससुराल वाले आत्महत्या की वजह को लेकर कुछ साफ बता पा रहे हैं।
पति और परिवार के बीच उलझी सच्चाई :
कमलेश के पति भोलू का कहना है कि वह कोलारस में रहता है और कमलेश को संक्रांति पर उसकी सास के कहने पर मायके भेजा था। लेकिन कमलेश अचानक मायके से ससुराल क्यों जा रही थी, इस पर किसी के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं है। फोन पर पति से बातचीत के बाद ऐसा क्या हुआ कि उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला कर लिया?
पुलिस जुटी है हर पहलू की जांच में :
यह मामला जितना साधारण दिख रहा है, उतना ही पेचीदा होता जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिवार में तनाव, किसी दबाव या अन्य किसी वजह के पहलुओं को खंगाला जा रहा है। कमलेश ने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह अभी भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है।
क्या यह आत्महत्या थी या कोई छिपी साजिश?
कमलेश और उसके मासूम बेटे की मौत ने कई अनसुलझे सवाल छोड़े हैं। क्या यह किसी मानसिक तनाव का नतीजा था, या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है? पुलिस मामले के हर पहलू की पड़ताल कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।
इनका कहना…
“पुलिस और एसडीआरईएफ की टीम ने मंगलवार को डेढ़ साल के रियांश का शव डैम से बरामद किया था वहीं बुधवार को महिला का शव भी डैम से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी”
सुनील राजपूत , थाना प्रभारी सतनवाड़ा
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
240