रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | एक पत्नी अपने पति के आकस्मिक मृत्यु का गहरा आघात एक विवाहिता के लिए असहनीय साबित हुआ। गुना जिले की निवासी 24 वर्षीय गीता राजपूत ने अपने पति की हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद तीन बार आत्महत्या का प्रयास किया। बदकिस्मती से तीसरी बार उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी। यह घटना शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में मंगलवार रात सामने आई, जहां उपचार के दौरान गीता की मौत हो गई।
रमगढ़ा गांव के रहने वाले मुकेश राजपूत (28) की हार्ट अटैक से शनिवार को मौत हो गई थी। पति की मौत का सदमा पत्नी गीता सहन नहीं कर पाई। मानसिक और भावनात्मक तनाव के चलते गीता ने पहले फांसी लगाने की कोशिश की, फिर हाथ की नस काट ली। जब इन प्रयासों में वह असफल रही, तो उसने जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
-
शादीशुदा जोड़े की दर्दनाक दास्तां, मासूम बेटियों पर टूटा दुखों का पहाड़
-
पति की मौत के बाद पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम
-
सदमे की भेंट चढ़ी जिंदगीः पति के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम
-
दो दिन में बिखरा एक परिवार, समाज के लिए चेतावनी
दो बेटियों का उजड़ा भविष्य
गीता और मुकेश की शादी वर्ष 2021 में हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं, जिनमें एक की उम्र महज 2 साल और दूसरी केवल 8 महीने की है। पति-पत्नी दोनों की अचानक मौत ने इन मासूम बच्चियों को अनाथ कर दिया। परिवार और गांव के लोगों के लिए यह घटना गहरी पीड़ा और शोक का विषय बन गई है।
परिजनों ने बताया कि गीता और मुकेश के बीच गहरा प्रेम था। पति की मौत का सदमा गीता के लिए असहनीय हो गया और उसने जीवन खत्म करने का निर्णय ले लिया। यह घटना न केवल परिवार के लिए, बल्कि समाज के लिए भी एक बड़ी सीख है। कठिन समय में न केवल परिवार और समाज का भावनात्मक समर्थन महत्वपूर्ण होता है, बल्कि हम से जुड़े लोगों के भविष्य और उनके प्रति हमारी जिम्मेदारियों का एहसास होना भी कितना जरूरी होता है इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
Post Views: 203