अतुल कुमार जैन
शिवपुरी के छोटे से गांव कुंअरपुर में रहने वाली सितारा बानो का जीवन कभी संघर्षों से भरा था। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर थी कि उनके पति रहमान शाह की किराना दुकान भी घर का खर्च चलाने में नाकाफी साबित होती थी। हालात ऐसे थे कि दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो जाता था। लेकिन सितारा बानो के मन में हमेशा कुछ बड़ा करने का सपना था।
उनकी यही इच्छाशक्ति उन्हें “भोले बाबा स्व सहायता समूह” तक लेकर गई। समूह से जुड़ने के बाद उन्हें 50,000 रुपये का लोन मिला। इस पैसे से उन्होंने अपनी किराना दुकान को बेहतर बनाने के लिए सामान खरीदा। शुरू में थोड़ी कठिनाई जरूर हुई, लेकिन धीरे-धीरे दुकान की बिक्री बढ़ने लगी। सितारा ने समय पर लोन की किश्तें चुकाईं और समूह के भरोसेमंद सदस्य बन गईं।
दुकान से होने वाली आय ने उनकी जिंदगी को एक नई दिशा दी। सितारा बानो ने अपनी आय को और बढ़ाने के लिए सिलाई और बकरी पालन जैसे काम भी शुरू किए। इन सभी प्रयासों से उनकी सालाना आय अब 2.5 लाख रुपये तक पहुंच गई है। यह बदलाव सिर्फ आर्थिक स्थिति तक सीमित नहीं रहा। उनकी सामाजिक पहचान भी मजबूत हुई है। अब गांव में उन्हें “लखपति दीदी” के नाम से जाना जाता है।
सितारा बानो आज केवल अपनी जिंदगी को बेहतर नहीं बना रही हैं, बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा भी बन चुकी हैं। वह सोशल ऑडिट का काम भी करती हैं और अपने अनुभवों से दूसरी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की राह दिखाती हैं। उनका कहना है, “अब मैं अपने पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हूं। हमारा जीवन स्तर पहले से कहीं बेहतर हो गया है।”
सितारा बानो की यह यात्रा इस बात का प्रमाण है कि इच्छाशक्ति और सही अवसर मिल जाए, तो कोई भी व्यक्ति अपने सपनों को हकीकत में बदल सकता है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
118