रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी में एक ऐसी घटना सामने आई थी जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। एक पिता ने अपनी पांच साल की मासूम बेटी पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। इस निर्मम कृत्य के बाद, अदालत ने आरोपी पिता को आजीवन कारावास और ₹1000 के जुर्माने की सजा सुनाई। मामले की पैरवी जिला अदालत में अतिरिक्त लोक अभियोजक मनोज सिंह रघुवंशी ने की।
-
पिता की क्रूरता बेटी की हत्या पर उम्रकैद
-
नशे में इंसान बना हैवान, मासूम नैना की दर्दनाक मौत
-
पेट्रोल से बेटी को जलाने वाला पिता जेल की सलाखों के पीछे
-
मासूम नैना को न्याय, अदालत ने पिता को सुनाई सख्त सजा
-
शिवपुरी की भयावह घटनाः पिता की क्रूरता ने छीनी बेटी की जान
माँ के मायके में हुआ मौत का तांडव
यह हृदयविदारक घटना 5 जुलाई 2022 को घटित हुई। कोलारस निवासी सीता जाटव, अपने पति मनोज जाटव के साथ झगड़े के बाद, अपने मायके बड़ौदी चली गई थीं। सीता अपनी पांच वर्षीय बेटी नैना और बेटे राज को लेकर मायके में रह रही थीं। मनोज भी कुछ समय बाद बड़ौदी आ गया।
शराब, पेट्रोल और आग का घातक मिश्रण
गवाहों के अनुसार, नशे में चूर मनोज ने पेट्रोल से भरी बोतल अपनी बेटी नैना पर उड़ेल दी और माचिस जलाकर उसे आग के हवाले कर दिया। सीता ने तुरंत अपनी बेटी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान वह और उसका बेटा भी मामूली रूप से झुलस गए। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
गंभीर रूप से झुलसी नैना को पहले जिला अस्पताल और फिर ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पहले हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था, लेकिन नैना की मौत के बाद इसे हत्या में बदल दिया गया।
कोर्ट का सख्त फैसला
अपर सत्र न्यायालय ने घटना के सभी पहलुओं और सबूतों को ध्यान में रखते हुए आरोपी को दोषी ठहराया। अदालत ने इसे बेहद क्रूर और नृशंस अपराध करार दिया और मनोज जाटव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि समाज में बच्चों की सुरक्षा कितनी बड़ी चुनौती बन चुकी है। नशे और गुस्से की आग में जला यह परिवार, मानवता के लिए एक चेतावनी है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
199