रिपोर्ट-अतुल जैन
शिवपुरी | मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में वन विभाग ने अंतरराज्यीय खैर कटाई और लकड़ी तस्करी के संगठित गिरोह के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। वनमंडलाधिकारी के निर्देशन में गठित विशेष वनदल ने मुखबिर की सूचना पर आयशर ट्रक (क्रमांक UP11CT5711) को पकड़ा। इस ट्रक में अमरूद की आड़ में खैर की अवैध लकड़ी का परिवहन हो रहा था। टीम ने ट्रक समेत लकड़ी को जप्त किया और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।

-
अमरूद की आड़ में खैर लकड़ी की तस्करी, ट्रक जप्त
-
शिवपुरी-झालावाड़ की संयुक्त कार्रवाई में आरा मशीन सील
-
रातभर पीछा कर पकड़ा गया तस्करों का ट्रक
-
खैर लकड़ी तस्करी में दो गिरफ्तार
-
वन विभाग की छापेमारी में बड़ा खुलासा, अवैध काष्ठ जप्त






