रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले के समस्त पत्रकारों का नववर्ष मिलन समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ क्रांतिकारी पत्रकार संजय बेचैन के निवास पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के प्रमुख पत्रकार, संपादक और संवाददाता उपस्थित हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पत्रकारिता की वर्तमान दशा और दिशा पर चर्चा करना था और नववर्ष में एकता के सूत्र में बंधने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 2 बजे सरस्वती माँ की वंदना से हुई। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार संजय बेचैन ने पत्रकारों को आगाह करते हुए कहा कि वर्तमान दौर में अब फिर पत्रकार के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। “आज मुंह फैलाए बैठे माफिया राज गरीबों को रौंद ही रहे हैं, साथ ही प्राकृतिक संसाधनों को भी नष्ट कर अपना गुंडाराज कायम कर रहे हैं। पत्रकारों को अब अपने राष्ट्रीय कर्तव्य का निर्वहन करना होगा। नेताओं और अफसरों के गलत कृत्यों को उजागर कर समाज की रक्षा करनी होगी। शोषित पीड़ित मानवता के लिए कलम से लेकर सड़क तक आंदोलन करना समय की जरूरत है,” उन्होंने कहा।
इसके बाद वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा, “पत्रकारिता आज एक गंभीर मोड़ पर खड़ी है। सत्य और निष्पक्षता की राह में कई चुनौतियां हैं, और इनका सामना हमें एकजुट होकर करना होगा।” उन्होंने पत्रकारों को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने और समाज को सच्चाई से अवगत कराने का आह्वान किया।
मुकेश जैन ने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप और उसमें तकनीकी बदलावों पर अपने विचार साझा किए। ब्रजेश तोमर ने नव पत्रकारों से संस्कारों की बात की और पत्रकारिता में ज्ञान अर्जन करने पर जोर देते हुए कहा कि निरंतर सीखना ही पत्रकारिता है।






