अतुल कुमार जैन, शिवपुरी
खनियाधाना | भारत सरकार की प्रतिष्ठित आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्ड बनाने के नाम पर रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। शिवपुरी जिले के खनियाधाना विकासखंड के ग्राम बामौर खुर्द की आशा कार्यकर्ता श्रीमती मीरा पाल को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. संजय ऋषीश्वर ने निष्क्रिय घोषित कर दिया है।
मामला 27 दिसंबर 2024 का है, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आशा कार्यकर्ता द्वारा हितग्राही से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ₹100 की मांग की जा रही थी। यह वीडियो वायरल होने के बाद खनियाधाना के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण झसया ने मामले की जानकारी सीएमएचओ को दी। त्वरित कार्रवाई करते हुए सीएमएचओ ने आशा कार्यकर्ता को तुरंत निष्क्रिय घोषित कर दिया और संबंधित आदेश कार्यालयीन पत्र क्रमांक/आशा/2024/4041 के तहत 27 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया गया।
>> आयुष्मान कार्ड के बदले रिश्वत: आशा कार्यकर्ता पर गिरी गाज
>> सरकारी योजना में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं: शिवपुरी प्रशासन की सख्ती
>> वायरल वीडियो ने खोली पोल, ₹100 मांगने पर आशा निष्क्रिय
>> खनियाधाना में आयुष्मान योजना की गरिमा तार-तार, दोषी पर कार्रवाई
>> भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन सख्त, आशा कार्यकर्ता की सेवा समाप्त
योजना की गरिमा को ठेस पहुंचाने का प्रयास :
आयुष्मान भारत योजना देश के गरीब और वंचित वर्ग को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस तरह की घटनाएं योजना की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं। प्रशासन द्वारा यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि कोई भी हितग्राही से अनुचित लाभ न उठा सके और सरकार की योजनाएं निष्पक्षता से लागू हों।
प्रभावी कार्रवाई का संदेश :
इस घटना से साफ संदेश जाता है कि सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी या भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि दोषियों को सजा मिले और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
196