रिपोर्ट-राकेश कुमार जैन
रायसेन | पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक विशेष अभियान के तहत रातभर जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने का कार्य किया गया। यह ऑपरेशन 28 और 29 दिसंबर की मध्यरात्रि को चलाया गया, जिसमें वारंटियों, आदतन अपराधियों और गुंडा तत्वों की गहन जांच-पड़ताल की गई। इस दौरान स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने के साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी गई।
>> रायसेन पुलिस का मध्यरात्रि ऑपरेशन: 67 स्थाई वारंटी गिरफ्तार
>> अपराधियों को सुधारने का संदेश: पुलिस का विशेष गश्त अभियान
>> 45 वारंट निष्पादित, 4 इनामी बदमाश गिरफ्तार
>> रात्रि में होटल, ढाबे, एटीएम पर सघन चेकिंग अभियान
>> पुलिस अधीक्षक ने संभाली कमान, बदमाशों को दी सख्त चेतावनी

पुलिस अधीक्षक ने संभाली कमान :
पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डेय ने स्वयं थानों में जाकर पुलिस बल को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपुसे की देखरेख में राजपत्रित अधिकारियों की अगुवाई में थानावार टीमें बनाई गईं। इन टीमों ने अपराधियों की धरपकड़ और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच करने के लिए रातभर सतर्क गश्त की।
विशेष ऑपरेशन के परिणाम :
रात्रि कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की:
-
67 स्थाई वारंटी गिरफ्तार किए गए।
-
45 वारंटों का निष्पादन किया गया।
-
4 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
-
49 संपत्ति संबंधी मामलों के आरोपियों की जांच की गई।
सुनियोजित रणनीति से हासिल की सफलता :
पुलिस टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में गश्त करते हुए होटल, ढाबों और एटीएम सहित कई सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की। बिना कारण घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ की गई और संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई। इस दौरान 200 से अधिक हिस्ट्रीशीटर और बदमाशों की जांच की गई।

अपराधियों को सख्त संदेश :
पुलिस ने अपराधियों और गुंडा तत्वों को साफ हिदायत दी कि वे आपराधिक गतिविधियों से दूर रहें। रात्रि अभियान का उद्देश्य केवल गिरफ्तारी नहीं, बल्कि जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और अपराधियों को सुधार का अवसर देना भी था।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
173