रिपोर्ट-बीपीआर
पटना | बिहार की राजधानी पटना से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित, पटना सिटी के जिया तमोलिन गली की तंग गलियों में छिपा हुआ एक ऐतिहासिक और चमत्कारी धरोहर है—600 वर्षों पुराना श्री चंद्रप्रभु जी दिगंबर जैन मंदिर।
इस मंदिर की मुख्य वेदी पर भगवान चंद्रप्रभु स्वामी की पवित्र प्रतिमा विराजमान है, जिनकी महिमा असीम है। साथ ही, गुप्तकालीन भगवान पार्श्वनाथ की अद्वितीय प्रतिमा समेत लगभग तीन दर्जन प्राचीन मूर्तियां इस वेदी की शोभा बढ़ा रही हैं। इसके अतिरिक्त, भगवान आदिनाथ की अत्यंत प्राचीन प्रतिमा भी अलग वेदी पर प्रतिष्ठित है, जो इस मंदिर के महत्व को और भी बढ़ाती है।
HEADLINES…
-
600 वर्षों पुराना चमत्कारी जैन मंदिर: जानिए इसका महत्व और नवीनीकरण कार्य
-
श्री चंद्रप्रभु जी मंदिर: प्राचीन धरोहर का जीर्णोद्धार जारी
-
बिहार का गौरव: पटना सिटी का ऐतिहासिक जैन तीर्थ
-
जैन धर्म की अनमोल धरोहर को बचाने के लिए सहयोग करें!
-
भगवान चंद्रप्रभु स्वामी के मंदिर का भव्य रूपांतरण: हर साधर्मी का योगदान आवश्यक