रिपोर्ट-बीपीआर
डीडवाना-कुचामन | महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जैन स्कूल, पलटन गेट में किया गया। बैठक की अध्यक्षता गवर्निंग काउंसिल के सदस्य वीर सुभाष पहाड़िया ने की। बैठक की शुरुआत महावीर प्रार्थना के पाठ से हुई। अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल ने बताया कि संगठन ने हाल ही में एम.आई.एफ. (महावीर इंटरनेशनल फाउंडेशन) में शामिल हुए सदस्यों वीर कैलाश पाड़िया, वीर रतनलाल मेघवाल और वीर सुभाष पहाड़िया का पारंपरिक तरीके से तिलक, माला और साफा पहनाकर सम्मान किया।
संगठन के सचिव अजित पहाड़िया ने जानकारी दी कि महावीर इंटरनेशनल का 30वां अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण जयंती अधिवेशन 4 और 5 जनवरी को हैदराबाद में सीताडेल होटल और कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। कुचामन सेंटर से कुल 17 सदस्य इस प्रतिष्ठित अधिवेशन में भाग लेने के लिए पंजीकरण कर चुके हैं। इनमें वीर सुभाष और वीरा मजू पहाड़िया, वीर अशोक और वीरा बबिता अजमेरा, वीर रतनलाल और वीरा कमला मेघवाल, वीर कैलाश और वीरा चंद्रकांता पाड़िया सहित कई अन्य प्रतिष्ठित सदस्य शामिल हैं।
-
HEADLINES…
-
एम.आई.एफ. सदस्यों का पारंपरिक तिलक, माला और साफा पहनाकर स्वागत
-
महावीर इंटरनेशनल का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन हैदराबाद में होगा
-
कुचामन सेंटर से 17 सदस्य अधिवेशन में भाग लेने के लिए होंगे शामिल
-
संगठन की बैठक में स्वर्ण जयंती अधिवेशन की रूपरेखा पर चर्चा
-
राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन, सदस्यों ने दिखाया उत्साह





