रिपोर्ट-अतुल जैन
SHIVPURI | शिवपुरी के पिछोर नगर में राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन शासकीय नर्सरी बाचरोन में किया गया। इस कार्यक्रम में सृजन संस्था के साथ 15 गांवों से आए किसान उपस्थित रहे। आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर कृषि विभाग के अधिकारी मंजेश त्यागी, हॉर्टिकल्चर विभाग के राघव पाठक, मुहार की सरपंच रामश्री आदिवासी, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एसआरएलएम) के ब्लॉक मैनेजर राजेंद्र धाकड़ और पशुपालन विभाग से डॉक्टर हेमंत कुमार ओझा ने हिस्सा लिया।
कृषि विभाग के अधिकारी मंजेश त्यागी ने किसानों को विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसान पंजीयन कराकर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे मुक्त प्रदर्शन डेमो प्लॉट, जैविक खेती इकाई और स्प्रिंकलर सेट का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने किसानों को योजनाओं का अधिकतम उपयोग करने की अपील की।
-
HEADLINES…
>> कृषि योजनाओं से किसानों की उन्नति के सपने साकार
>> बागवानी और पशुपालन से समृद्धि की ओर कदम
>> राष्ट्रीय किसान दिवस: 15 गांवों के किसानों ने सीखी नई तकनीकें
>> महिला उत्पादक समूहों को बढ़ावा: सृजन संस्था की नई पहल
>> टीकाकरण और केसीसी योजना पर पशुपालन विभाग का फोकस
>> जल, जमीन और जंगल: सृजन संस्था के कार्यों की सराहना
बागवानी और पशुपालन पर जोर :
हॉर्टिकल्चर विभाग के राघव पाठक ने किसानों को सब्जी और फूलों की खेती का महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि किसान बागवानी में निवेश कर 10 लाख तक की यूनिट स्थापित कर सकते हैं, जिसमें 35% तक की सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है।
पशुपालन विभाग के डॉक्टर हेमंत कुमार ओझा ने किसानों को पशुओं की देखभाल और टीकाकरण की आवश्यकता के बारे में बताया। उन्होंने “बकरियां एटीएम” जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कम मेहनत में अधिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ ही पशुधन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना की जानकारी भी साझा की।
महिला उत्पादक समूहों को प्रोत्साहन :
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एसआरएलएम) के ब्लॉक मैनेजर राजेंद्र धाकड़ ने किसानों को समूह बनाकर योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया समझाई। सृजन संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल डोरिया ने जल, जमीन और जंगल के संरक्षण पर सृजन द्वारा किए जा रहे कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने महिला उत्पादक समूहों (WPG) को प्रोत्साहित करते हुए तालाब निर्माण, एग्रीकल्चर प्रदर्शन प्लॉट और बागवानी योजनाओं की सफलता की कहानियां साझा कीं।
नर्सरी भ्रमण और समापन :
कार्यक्रम के अंत में किसानों ने नर्सरी का भ्रमण किया और कृषि विशेषज्ञों से सीधा संवाद कर अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया। इस प्रेरणादायक आयोजन ने किसानों को नवीनतम योजनाओं और तकनीकों से अवगत कराकर उनकी उत्पादकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
107