रिपोर्ट – बीपीआर
नालंदा | राजगृह स्थित पवित्र जिनवाणी मंदिर में स्थित आचार्य श्री महावीर कीर्ति सरस्वती भवन के विशाल हॉल का जीर्णोद्धार कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। अब यह हॉल और अधिक सुंदर और सुविधाजनक स्वरूप में तैयार है, जो धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों को एक नया आयाम प्रदान करेगा।
इस हॉल का निर्माण लगभग 54 वर्ष पूर्व वात्सल्य रत्नाकर आचार्य श्री १०८ विमल सागर जी महाराज की प्रेरणा से किया गया था। इसका उपयोग मुनि संघ के ठहरने, विद्वत गोष्ठियों, प्रवचनों और अन्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए किया जाता रहा है। अब इसके जीर्णोद्धार के बाद, यहां की व्यवस्थाएं और अधिक सुव्यवस्थित और भव्य हो गई हैं।






