रिपोर्ट-राकेश जैन
Raisen News | रायसेन से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां देर रात घर के सामने खड़ी एक क्रेटा कार चोरी हो गई। यह घटना गल्ला व्यापारी मनोज सोनी के घर के बाहर की है, जहां अज्ञात चोरों ने पूरी योजना के साथ वारदात को अंजाम दिया।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, लगभग रात 3 बजे अज्ञात चोर टाटा हेरियर कार से पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले क्रेटा कार का बोनट खोलकर हूटर का वायर निकाल दिया। इसके बाद कुछ देर गाड़ी के आसपास घूमने के बाद उन्होंने गेट खोलकर कार चोरी कर ली।
चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश तेज कर दी है।
चोरी के पीछे बड़ा सवाल :
यह वारदात खासतौर पर चिंताजनक है क्योंकि घटना कोतवाली थाने के कंट्रोल रूम के सामने हुई है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब थाने के पास ही वाहन सुरक्षित नहीं हैं, तो शहर के अन्य इलाकों की सुरक्षा का क्या होगा?






