रिपोर्ट-राकेश जैन
Raisen (M.P.) | जिले में 19 से 24 दिसंबर तक मनाए जा रहे “सुशासन सप्ताह” के अंतर्गत सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अरुण कुमार भट्ट ने की। कार्यशाला का शुभारंभ भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर अरविंद दुबे ने जिले में सुशासन को सुदृढ़ करने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि शासन की योजनाओं और सेवाओं का लाभ नागरिकों तक शीघ्रता से पहुंचाने के लिए सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, और समाधान ऑनलाइन जैसे प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, प्रशासन गांव की ओर शिविर और मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर के माध्यम से हितग्राहियों को योजनाओं का सीधा लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है।
कार्यशाला में सेवानिवृत्त आईएएस अरुण भट्ट ने सुशासन की व्याख्या करते हुए कहा कि, “नवीन तकनीकी और उन्नत प्रक्रियाओं के माध्यम से शासन की सेवाओं को आमजन तक पहुंचाना ही सुशासन का मूल उद्देश्य है।” उन्होंने जिले में अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए रायसेन जिले के कृषि और औद्योगिक विकास की सराहना की। श्री भट्ट ने विशेष रूप से धान की खेती के विस्तार और किसानों की आय में वृद्धि को जिले की प्रगति का एक महत्वपूर्ण उदाहरण बताया।
HEADLINE …
- सेवानिवृत्त आईएएस अरुण भट्ट की अध्यक्षता में सुशासन कार्यशाला संपन्न, नागरिक सेवाओं पर जोर।
- सुशासन सप्ताह: रायसेन में योजनाओं के त्वरित लाभ और समाधान पर चर्चा।
- रायसेन में “प्रशासन गांव की ओर” शिविरों से ग्रामीण विकास को बल।
- जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन से सुशासन की नई पहल, कलेक्टर ने साझा किए अनुभव।
- धान की खेती और औद्योगिक विकास ने बढ़ाई रायसेन जिले की प्रगति: अरुण भट्ट।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया और अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार ने राजस्व महाअभियान 3.0 और अन्य महत्वपूर्ण सरकारी अभियानों के क्रियान्वयन पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यशाला में कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि शासन की प्राथमिकता नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। जनसुनवाई के दौरान सभी अनुभाग अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा जाता है, जिससे समस्याओं का तत्काल निपटारा हो सके।
इस कार्यशाला में सभी जिला अधिकारियों ने भाग लिया और सुशासन सप्ताह के तहत चल रहे अभियानों को प्रभावी बनाने के लिए अपने विचार साझा किए। इस आयोजन ने शासन और जनता के बीच संवाद और विश्वास को और सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
54