रिपोर्ट : राकेश जैन
RAISEN (M.P.) | रायसेन के दशहरा मैदान के पास निर्माणाधीन नगर पालिका भवन, जो करीब दो साल पहले शुरू हुआ था, आज भी अधूरा पड़ा हुआ है। इस परियोजना की लागत 1 करोड़ 30 लाख रुपये तय की गई थी, लेकिन लंबे समय से अटके काम के कारण लागत लगातार बढ़ती जा रही है।
भवन की दीवारें खड़ी हो चुकी हैं, लेकिन तीन में से केवल दो छत ही डाली गई हैं। निर्माण कार्य की गति धीमी होने से यह परियोजना जनता के लिए बोझ बनती जा रही है।
रायसेन के नागरिकों को उम्मीद है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करेगा, ताकि जनता को हो रही असुविधा और आर्थिक बोझ से राहत मिल सके।
HEADLINE :
- दो साल बाद भी अधूरा नगर पालिका भवन, जनता की जेब पर बढ़ रहा भार।
- रायसेन का अधूरा भवन बना सिरदर्द, निर्माण में देरी से लागत में इजाफा।
- 1.30 करोड़ की परियोजना अधूरी, प्रशासन की सुस्त कार्यशैली पर सवाल।
- दशहरा मैदान का नगर पालिका भवन: जनता के धैर्य और पैसों की परीक्षा।
- भुगतान में देरी से ठप निर्माण कार्य, जनता पर बढ़ा आर्थिक बोझ।
| इनका कहना…
“भुगतान न होने के कारण काम धीमी गति से चल रहा है।
मोहर सिंह, ठेकेदार
…………………………………………..
“नगर पालिका भवन का निर्माण तय समय सीमा के भीतर पूरा होना चाहिए। देरी से होने वाली लागत में वृद्धि का भार अंततः जनता को ही उठाना पड़ता है। हमने संबंधित अधिकारियों को इस पर तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।”
अरविंद दुबे, कलेक्टर-रायसेन
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
73